Voter Id Kaise Banaye: घर बैठे, आप बिल्कुल फ्री में, वोटर आईडी, परिचय पत्र, कैसे बना सकते है

Voter Id Kaise Banaye
Voter Id Kaise Banaye

Voter Id Kaise Banaye: घर बैठे, आप बिल्कुल फ्री में, वोटर आईडी, परिचय पत्र, बना सकते है, लेख में संपूर्ण जानकारी!

नमस्कार दोस्तों टेक जमीनी के इस ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है आज हम बात कर रहे है Voter Id Kaise Banaye जिसको हम आम बोलचाल की भाष में परिचय पत्र कहते है आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपके सभी सवाल का जवाब देने वाले है एकदम आसान भाषा में कई भारत देश के यूथ का सवाल रहता है.

shadi ke baad voter id kaise Banaye, wife ka voter id kaise Banaye, naya voter id kaise Banaye, duplicate voter id kaise Banaye, रंगीन डिजिटल Voter Id कार्ड कैसे बनाये ऐसे कई तरह के आपके मन में सवाल चल रहे होते है और अधिकतर ग्रामीण छेत्रों के लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो आज हम इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से इन तमाम सवालों के जवाब देने वाले है आइये एक एक करके सभी सवालों का जवाब देते है।

Voter Id कार्ड, परिचय पत्र क्या है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Voter Id कार्ड भारत में रहने वाले की एक पहचान है Voter Id कार्ड (परिचय पत्र) चुनाव से जुड़ा हुआ कार्ड है जो भारत देश के सभी नागरिकों (यूथ) को स्वतन्त्र ओट डालने की अनुमति देता है ये कार्ड 18 वर्ष के ऊपर के नगिरिको का बनाया जाता है विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव, सरपंच चुनाव पंच चुनाव जैसे और अन्य चुनाव में आप ओट डाल सकते है अपने ग्रामीण शहरी क्षेत्र में अपना नेता चुन सकते है जो आपके हित में काम करे रोटी, कपड़ा, माकन नल, जल, सड़क, खेती से जुड़ी व अन्य सभी समस्याओं में आपके साथ खड़ा रहे आपकी समस्या का निवारण करे। इसलिए हम ओट देके नेता को चुनते है।

Voter Id Kaise Banaye घर बैठे

दोस्तों आपको बता दे की निर्वाचन आयोग ने, मतदाता पहचान पत्र के लिए एक नया पोर्टल लांच किया है जिससे आप अपने खुद से घर बैठे मोबाइल से लैपटॉप से Voter Id कार्ड घर बैठे बना सकते है आइये जानते है आपको पोर्टल के माध्यम से क्या क्या सुविधा दी जाती है।

Voters.Eci.Gov.In पोर्टल के माध्यम से मिलने वाली सुविधा

भारत निर्वाचन आयोग Voters.Eci.Gov.In, वेबसाइट के माध्यम से आप आपका नया Voter Id कार्ड बना सकते है अपना पुराना Voter Id कार्ड को बदल के डिजिटल रंगीस Voter Id कार्ड डाउनलोड कर सकते है आपकी अगर नई नई सादी हुई है तो आप अपने पति का नाम जोड़ सकती है आपके पति के घर का एड्रेस जोड़ सकते है आप अपना नाम सुधार कर सकते है.

मोबाइल नंबर जोड़ सकते है सरनामे बदल सकते है और दोस्तों आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट लगाने की भी झंझट नहीं होती है। आप खुद से ये काम घर बैठे कर सकते है आपको BLO के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा आपको महीने सालो इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा जल्द से जल्द आपकी हर समस्या का हल हो जाएंगे आइये अब जानत्ते है आखिर आप Voter Id कार्ड नई पोर्टल से कैसे बना सकते है।

voter id kaise banayeघर बैठे आपको Voter Id कार्ड बनाने के लीए आपको सबसे पहले Voters.Eci.Gov.In ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके एक अकॉउंट बना लेना है अकॉउंट बनाने के बाद आपको लॉगिन कर लेना है लॉगिन करने के बाद आप नया Voter Id कार्ड घर बैठे बना सकते है आइये जानते है आप घर बैठे Voter Id कार्ड बनाने के साथ साथ और भी क्या क्या चेंजेस कर सकते है कौन सा फॉर्म किस काम के लीए बना है आइये जानते है.

Form 6

दोस्तों आप Form 6 के माध्यम से ऑनलाइन अपना नया Voter Id कार्ड बना सकते है बिलकुल मुफ्त में घर बैठे आप अगर अपने मायके का Voter Id कार्ड बदल के अपने पति के नाम के साथ पति के एड्रेस पर नया Voter Id कार्ड बनवाना चाहते है तो बहुत ही आसानी से बना सकते है एक हप्ते से 15 दिनों के अंदर Voter Id कार्ड बन जाएंगे। और आप फिर अपने आधार कार्ड में भी आसानी से आधार सेंटर जा के नाम सरनामे और सभी जरुरत योजना का लाभ ले सकते है समग्र ekyc भूमि लिंक कर सकते है। इसके आलावा आप किसी भी अन्य व्यक्ति का वोटर Id कार्ड बड़े ही आसानी से बना सकते है।

नया Voter Id कार्ड बनाने के लिये जरुरी डॉक्युमेंट

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Form 6A

इसके आलावा आप अगर विदेशी (एनआरआई) मतदाताओं के लिए नया पंजीकरण करना चाहते है तो आप फॉर्म 6A भर सकते है यदि आप भारत के नागरिक हैं और आपने किसी अन्य देश की नागरिकता प्राप्त नहीं की है तो फॉर्म 6A भरें। और Voter Id कार्ड बना सकते है। इसके आलावा भी बहुत सी सेवा जल्द ही चालू की जाएगी।

Form 8

Form 8 के माध्यम से आप क्या – क्या कर सुधार कर सकते है आइये जानते है मुख्य पॉइंट Form 8 के माध्यम से आप आप अपने ओल्ड Voter Id कार्ड को डिजिटल Voter Id कार्ड बना सकते है और डाउनलोड कर सकते है इसलिए आपको Form 8 में जाके अपना मोबाइल नंबर जोड़ना होगा व और भी बहुत से काम कर सकते है जैसे – नाम बदलना, सरनामे चेंज करना ईमेल Id जोड़ना, एड्रेस बदलना।

निष्कर्ष

Voter Id Kaise Banaye से संबंधित हमने आपको इस पोस्ट में संपूर्ण जानकारी दे दी है अब आप भी अपना नया Voter Id कार्ड परिचय पत्र बनवा सकते है एक दम फ्री में अगर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक पूछ सकते है हमें कमेंट करे हम आपके जवाब का रिप्लाई जरू देंगे। मिलते है एक नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद आपका दिन मंगलमय हो!

Voter Id वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
आयुष्मान सरकारी वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
संबल कार्ड 2.0, कैसे बनवाएं यहाँ क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें यहाँ क्लिक करें

 

techgmini.in
मेरा नाम अरुण कुमार है और मैं अभी पिछले 20 सालों से न्यूज वेबसाइट पर निरंतर काम कर रहा हूं। फिलहाल मुझे सरकारी योजना, सरकारी जॉब, ऑटोमोबाइल ,जैसे तरह-तरह की खबर शेयर करना मुझे बहुत पसंद है। अभी मैं अपनी वेबसाइट techgmini.in पर काम कर रहा हु। और मेरा मोटिव है आप लोगो के पास सही और सटीक जानकारी पहुंचाना। धन्यवाद.

10 टिप्पणी

  1. […] Voter Id Kaise Banaye: घर बैठे, आप बिल्कुल फ्री में, वोटर आईडी, परिचय पत्र, कैसे बना सकते है […]

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें