Vivo X90 5G लांच होते ही धड़ल्ले से बिक रहा है

Vivo X90 5G स्मार्टफोन बिक रहा है तेज़ी से

वीवो X90 5G: लांच होते ही अपना कहर बरपा रहा है 256GB स्टोरेज वाला Vivo X90 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रहा। अभी अभी विवो ने अपना एक नया स्मार्टफोन जो की 32MP के सेल्फी कैमरा और बेहतरीन फीचर्स के साथ में अपने आप में बहुत ही धाकड़ स्मार्टफोन बताया जा रहा। जिसकी हम आज विस्तार से एक एक फीचर की बारे में बताएँगे और अच्छे से समझायेंगे।

वीवो X90 5G स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में आपको बेस्ट स्पेसिफिकेशन भी दिया जायेगा। साथ ही वीवो ने अपने स्मार्टफोन में 6.78 इंच कीफुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ में 120Hz का रिफ्रेश रेट भी ऑफर्स करता है।

साथ ही ये कंपनी ने अपने ये स्मार्टफोन में भारत की मॉडर्न टेक्नोलॉजी के फीचर्स का उपयोग किया गया है। कंपनी ने आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 के प्रोसेसर का भी उपयोग किया जाता है।

वीवो X90 5G स्मार्टफोन कैमरा

धांसू कैमरे की गुणवत्ता की बात करे तो Vivo स्मार्टफोन कंपनी ने 50MP के मुख्य प्राइमरी कैमरे का भी उपयोग किया। साथ ही आपको 12MP काअल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर लेंस और 12MP का टेलीफोटो सेंसर लेंस भी दिया जायेगा। साथ ही ये स्मार्टफोन के अंदर कंपनी ने फ्रंट में 32MP के सेल्फी कैमरे का भी उपयोग किया।

वीवो X90 5G स्मार्टफोन की कीमत

स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में लगभग सूत्रों की हिसाब से ₹63,999 के आस-पास बताई जा रही। साथ ही 256GB स्टोरेज के साथ में उपलब्ध है। लांच होते ही फटा – फट बिक रहा 256GB स्टोरेज वाला Vivo X90 5G स्मार्टफोन.

Vivo X90 5G के शानदार फीचर्स तालिका में

Vivo X90 5G लांच होते ही धड़ल्ले से बिक रहा है ये रहे इसके फीचर
Vivo X90 5G
फीचर विवरण
डिस्प्ले 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट 120Hz
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9200 5G
रैम 8GB LPDDR5
स्टोरेज 256GB UFS 4.0
ऑपरेटिंग सिस्टम OriginOS 3.0 (Android 13 पर आधारित)
रियर कैमरा (मुख्य) 50MP Sony IMX890 सेंसर
रियर कैमरा (अल्ट्रा-वाइड) 12MP
रियर कैमरा (टेलीफोटो) 12MP
फ्रंट कैमरा 32MP
बैटरी 4500mAh
फास्ट चार्जिंग 120W
अन्य फीचर्स इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, USB Type-C, 3.5mm हेडफोन जैक, IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस
अनुमानित कीमत ₹63,999 (256GB स्टोरेज)

TechGmini is a dedicated platform that offers technical information, gadgets, digital tips, and the latest articles related to the world of technology. Our aim is to provide readers with simple and accurate information about smartphone tips, apps, and digital trends. We present the most important technology-related information in an easy-to-understand way, making your digital experience even better. Our articles are continuously updated and crafted to be practical and helpful.

Leave a Comment