samsung galaxy s24 fe leaks: फीचर और स्पेसिफिकेशन

samsung galaxy s24 fe leaks

samsung galaxy s24 fe leaks: नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सभी को मालूम है टेक दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन Samsung का नाम सभी ने सुना ही होगा। Samsung निर्माता स्मार्टफोन हमेशा से ही लोगो के दिलो में जगह बनाई रहती है।

फिलहाल कुछ दिनों पहले लॉन्च हुई Samsung Galaxy S24 का नाम तो सबने सुना ही होगा जिसको कम्पनी अब और भी तगड़े फीचर के साथ मॉडल Samsung Galaxy S24 FE को पेश करने की तैयारी कर रही है। आइये इस S सीरीज की Galaxy S24 FE की सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करते है।

सैमसंग गैलेक्सी S24 FE Launch Date in India

दोस्तों इसकी लॉन्च डेट को लेकर कम्पनी ने अभी तक कोई भी अधिकृत फैसला का ऐलान नहीं किया है लेकिन सोशल मीडिया और अफ़वाहो की अनुसार यह भारतीय बजार में बहुत जल्द पेश देखने को मिल जाएगी।

वही इंटरनेट पर लीक्स एक फेमस वेबसाइट HT Tech द्वारा बताई गई है की यह अगस्त महीने की अंत तक लॉन्च हो सकती है हालांकि कम्पनी ने अभी तक कोई अधिकृत पुष्टि नहीं की है।

सैमसंग गैलेक्सी S24 FE Launch Date in India

Samsung Galaxy S23 FE इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की बड़ी डिस्प्ले जिसमे 120Hz डायनामिक AMOLED 2x डिस्प्ले के साथ आएगी। वही इसके प्रोसेसर तरफ नजर डेल तो इसमें सैमसंग एक्सिनोस 2200 चिपसेट जो ओक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आएगी।

इसकी कैमरा में देखे तो पीछे तरफ 50MP + 12MP + 8MP कैमरा जिसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 10MP का मुख्य कैमरा के साथ आएगी। इस फ़ोन में 4,500mAh की बैटरी मिल जाती है जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है।

सैमसंग गैलेक्सी S24 FE Price in India

सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई 2 मेमोरी वेरिएंट के साथ आएगी जिसकी कीमत स्टोरेज के हिसाब से थोड़ी बहुत ऊपर निचे देखने को मिल सकती है।

इसका बेस मॉडल 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट कीमत 54,999 रुपये और इसके टॉप वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज जिसकी कीमत 59,999 रुपये के आस पास लांच की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन 3 कलर वेरिएंट जिसमे Mint, Graphite और Purple में ख़रीदा जा सकेगा।

सैमसंग गैलेक्सी S24 FE

Feature Leak
Design Similar to Galaxy S24 with flat edges, bezel-less display, and triple rear camera
Display 6.65 inches (possibly with a hole-punch selfie camera)
Processor Snapdragon 8 Gen 3 (possibly Exynos 2400 in some regions)
RAM Up to 12GB
Storage 128GB (UFS 3.1) or 256GB (UFS 4.0)
Rear Camera Possibly a 50MP main sensor (same as Galaxy S24)
Battery 4,500mAh
Other In-display fingerprint sensor, stereo speakers, wireless charging, IP67 dust/water resistance

TechGmini is a dedicated platform that offers technical information, gadgets, digital tips, and the latest articles related to the world of technology. Our aim is to provide readers with simple and accurate information about smartphone tips, apps, and digital trends. We present the most important technology-related information in an easy-to-understand way, making your digital experience even better. Our articles are continuously updated and crafted to be practical and helpful.

Leave a Comment