oppo a3 pro 5g इसके है ओ खास बात जो बाकी के फ़ोन में नहीं है!

oppo a3 pro 5g: 108MP कैमरे और 5000mAh की शानदार बैटरी वाला यह फ़ोन होने वाला है लॉन्च

oppo a3 pro 5g: ओप्पो के A सीरीज का एक और शानदार स्मार्टफोन OPPO A3 Pro जल्द ही भारत में लांच होने वाला है। अगर आपको भी ओप्पो के स्मार्टफोन्स पसंद है। और आपको बजट 20 हज़ार के आस पास है। तो यह फ़ोन आपके लिए बहुत शानदार फ़ोन होने वाला है।

इतने कम कीमत में इस फ़ोन में आपको 108MP का प्राइमरी कैमरा, लॉन्ग लास्टिंग बैटरी, 12GB रैम व और भी काफी सारे बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले है। आइये जानते है इसके शानदार फीचर को एक एक करके।

OPPO A3 Pro Specification

ओप्पो A3 Pro एंड्राइड v14 मीडियाटेक डाईमेंसिटी 7200 वाला chipset और साथ में 2.8 GHz ब्लॉक स्पीड वाला ऑक्टो प्रोसेसर के साथ आने वाला है। और इसमें आपको 5G कनेक्टिविटी, 5000 माह के बेहतरीन बैटरी, ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और 108MP का शानदार प्राइमरी कैमरा व ऐसे और भी धमाकेदार फ़ीचर्स मिलने वाले है। और इसी के साथ यह फ़ोन दो कलर में उपलब्ध होगा। इसमें माउंटेन ब्लू और अज्योर रोज जैसे खूबसूरत कलर होंगे।

OPPO A3 Pro Camera क्वालिटी

अगर बात करे ओप्पो A3 Pro फ्रंट कमरे की तो इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाएगा। और इसमें आप वाइड एंगल में फोटो ले पाएंगे। और इसी के साथ 2K @ 30 fps तक का वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे। और वही इसके रियर में 108 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है। और इसमें डिजिटल ज़ूम, कन्टीन्यूएस शूटिंग, HDR और स्लो मोशन जैसे और भी कई अच्छे फ़ीचर्स मिलने वाले है। इन फीचर्स के साथ ओप्पो के इस फ़ोन की कैमरा क्वालिटी काफ़ी शानदार होने वाली है।

OPPO A3 Pro डिस्प्ले

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच के AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी। और इसमें पिक्सेल डेंसिटी 394ppi की और रेजोल्यूशन 1080 x 2412px का दिए जाएगा। इसी के साथ इसमें 120Hz का रिफ्रेश 1300 अधिकतम निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलेगा। और इसमें पंच होल टाइप डिस्प्ले भी दिए जाएगा।

OPPO A3 Pro RAM & स्टोरेज

बात करे इस फ़ोन के स्टोरेज की तो इसमें आपको 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलने वाला है। जिसमे आपको डाटा सेव करने में कोई भी दिक्क्त नहीं होगी।

OPPO A3 Pro Battery & चार्जर

किसी भी फ़ोन को लॉन्ग लास्टिंग चलाने के लिए उसमे एक पावरफुल बैटरी का होना बहुत जरुरी होता है। इसलिए ओप्पो A3 Pro में आपको एक 5000mAh की स्ट्रांग नॉन रिमूवल बैटरी दिया जाएगा। इस फ़ोन को आप लॉन्ग टाइम तक चला सकते है। इसमें 80W का USB Type-C मॉडल सुपर फ़ास्ट चार्जर भी दिए जाएगा। जो इस फ़ोन को मात्र 32 मिनट के अंदर फुल चार्ज कर पाएगा।

OPPO A3 Pro Price and Launch Date in इंडिया

अगर बात करे ओप्पो A3 प्रो के कीमत की तो इस फ़ोन कीमत ओप्पो और टेक्नोलॉजी जगत के महान वेबसाइट gadgets360 के द्वारा भारतीय बाजार में लगभग 27,470 रूपये होने वाली है। और अब काफी लोगो का इन्तजार ख़त्म होने को आने वाला है। क्युकी OPPO A3 Pro 12 अप्रैल होने वाला है।

Oppo A3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

फीचर विवरण
डिस्प्ले 6.7 इंच (1080×2412 पिक्सल) FHD+ OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7050
रैम 8GB
स्टोरेज 128GB/256GB
रियर कैमरा 64MP (f/1.7) मेन + 2MP (f/2.4) डेप्थ
फ्रंट कैमरा 8MP (f/2.0)
बैटरी 5000mAh
चार्जिंग 67W SuperVOOC
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14
सॉफ्टवेयर ColorOS 14
कनेक्टिविटी Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, GPS
अन्य फीचर IP69 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
कीमत ₹22,990 (8GB + 128GB)

Oppo A3 Pro (भारत): https://www.gsmarena.com/oppo_a3_pro-12932.php

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने OPPO A3 Pro Price and Launch Date in India और स्पेसिफिकेशन व अन्य कई फीचर्स के बारे में जानकारी दी है। इस आर्टिकल को शेयर जरूर करे। और इस आर्टिकल से सम्बंधित सवाल आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

TechGmini is a dedicated platform that offers technical information, gadgets, digital tips, and the latest articles related to the world of technology. Our aim is to provide readers with simple and accurate information about smartphone tips, apps, and digital trends. We present the most important technology-related information in an easy-to-understand way, making your digital experience even better. Our articles are continuously updated and crafted to be practical and helpful.

Leave a Comment