Moto G85 5G मोटोरोला का ये शानदार मोबाइल

Moto G85 5G मोटोरोला कंपनी ने इस बार जबरदस्त फीचर के साथ लांच किया!

Moto G85 5G एक शानदार कीमत के साथ लांच हुआ है भारत की सरजमीं पर मोटोरोला के इस शानदार स्मार्टफोन के बारे में आपको इस पोस्ट के माध्यम से सभी जानकारी प्रदान करेंगे और इसकी सभी ख़ासियत के बारे में बताएँगे आप भी अगर एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हो तो आप सही जगह आये हो आइये जानते है एक – एक करके।

Moto G85 5G की ख़ासियत और अपग्रेड

मोटोरोला कंपनी की ने Moto G85 5G के इस स्मार्टफोन में पुरे 1 साल का OS Upgrade दिया हुआ है। ये इस फ़ोन की ये बढ़िया ख़ासियत है। मोटोरोला कंपनी ने इस बार इसमें कुछ नया करने की कोसिस की है।

Dispaly की जानकारी

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.67 इंच की काफी बड़ा डिस्प्ले दिया हुआ है। जो Full HD Plus 2400 x 1080 resolution के साथ देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन का Display 20:9 Aspect Ratio के साथ देखने को मिलता है।

Camera की जानकारी

इस स्मार्टफोन के back साइड में Dual camera दिया हुआ है। जो देखने में लुक वइसे काफी शानदार है। जिसमें 50 megapixel + 8 megapixel camera देखने को मिलता है। साथ ही स्मार्टफोन में 32-megapixel front selfie camera दिया गया है। इस Full HD video recording from smartphone camera की जा सकती है। जिसकी कोलिटी काफी शानदार है।

Battery की जानकारी

इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की काफी अच्छे मटेरियल से बनीं बैटरी आपको देखने के लिये मिल जाती है। ये बैटरी लंबे समय तक चलने का अनुभव प्रदान करती है। इस स्मार्टफोन Turbo Power 33 W charging support करता हैं। जो इस स्मार्टफोन को फ़ास्ट चार्ज करने में मदद करता है।

RAM और Storage की जानकारी

मोटोरोला के Moto G85 5G स्मार्टफोन में अलग अलग RAM और Storage वेरिएंट दिये गये है जिसमे 8GB/ 12GB RAM और 128GB/ 256GB Storage Variants मिल जाते है। आप अपने बजट के अनुकूल RAM & Storage पर विचार कर सकते है।

Moto G85 5G कितने रंगो में आता है

Moto G85 5G Smartphone को काफी अच्छे रंगो के साथ भारतीय बाज़ारो में लॉन्च किया गया हैं। इस स्मार्टफोन के 3 different colours देखने को मिलते है। कोबाल्ट नीला रंग, जैतून हरा रंग, शहरी ग्रे रंग देखने को मलते है।

कीमत के बारे में

मोटोरोला कंपनी ने अपने नये स्मार्टफोन Moto G85 5G को भारत में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत कुछ इस प्रकार है Moto G85 5G स्मार्टफोन की कीमत ₹17,999 मात्र से भारतीय बाज़ारो के ऑनलाइन स्टोर व लोकल शॉप पर देखने को मील जायेगी। आप रेम के हिसाब से अपने मोटोरोला के इस फ़ोन का चुनाव कर सकते है। ऑफर आपको ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ड व अमेज़न पर देखने को मील जायेगा आप आज ही चेक करे।

Conclusion

मोटोरोला के इस फ़ोन को कंपनी ने काफी शानदार बनाया गया है। यूजर के सभी कमियों को पूरा करेंगा आप इस पोस्ट को अपने जरूरतमंद दोस्तों को शेयर कर सकते हो। और ऐसी ही लेटेस्ट जानकारी के लिये हमारे इस Gmini ब्लॉग से जुड़े रहे धन्यवाद!

Related Posts

Jio Bharat V2: भारत का सबसे सस्ता मोबाइल

Jio Bharat V2 सबसे सस्ता और सबसे अच्छा कीपैड स्मार्टफोन नमस्कार दोस्तों आपके मन में कभी ना कभी एक सवाल जरूर आया होगा कि भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन कौन…

iPhone 14 पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट: खरीदने से पहले जानें ये बातें

iPhone 14 में मिल रहा डिस्काउंट, जानें फीचर्स और कीमत iPhone 14: एप्पल कंपनी ने सन् 2022 में आईफोन 14 को लॉन्च किया था, आईफोन 14 सीरिज के कई स्मार्टफोन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *