jiobharat b1 4g के फीचर के बारे में जानेगे
jiobharat b1 4g मोबाइल के बारे में आपको बताएँगे की इसकी ख़ासियत क्या है। अगर आपका बजट काम है और और आप अपने मम्मी पापा अंकल अंटी को गिफ्ट देने का सोच रहे हो या कलिंग और छोटे मोठे कामो के लिये लेने का सोच रहे हो तो आपके लिये जिओ का ये jiobharat मोबाइल फ़ोन एक बढ़िया विकल्प है। आइये जानते है इसके सभी फीचर के बारे में।
2.4 इंच का डिस्प्ले
इस फ़ोन में आपको 2.4 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है जो इस फ़ोन को एक बढ़िया लुक देता है। धुप में इसकी ब्राइटनेस कम नहीं होती है। डिस्प्लै भी इसके बजट के हिसाब से शानदार डिस्प्ले मिल जाता है।
4G कनेक्टिविटी
पहली बात तो आपको इस keypad मोबाइल में 4G कनेक्टिविटी मिल जाती है जो एक बहुत ही बढ़िया बात है। इस keypad मोबाइल के लिये 4G के साथ – साथ ये मोबाइल देखने में भी अच्छा लगता है। अब बढ़ते है आगे।
बैटरी
बैटरी की बात करे तो आपको इसमें 2000mAh के बैटरी मील जाएगी इसकी बैटरी अनुमानित 2 ,3 दिन आराम से चल जाएगी।
Jio ऐप्स
इस फोन में JioCinema, JioSaavn, JioPay और दूसरे Jio ऐप्स मिल जाते है। जिससे आप 4g चला के वीडियो देख सकते है। और आनंद का अनुभव उठा सकते है।
डिजिटल कैमरा
दोस्तों इसके अंदर आपको reliance जिओ ने एक डिजिटल कैमरा भी दे रखा है जो एक अच्छी फोटो खीच सकता है। और आप अपने दोस्त भाई फैमली में एक दूसरे को साझा कर सटे है।
कीमतें
इस फोन की कीमत की बात करे तो ये मात्र आपको ₹1,299 मिल जाता है। जिसमे आपको 4G कनेक्टिविटी मील जाती है। आप इसे जिओ स्टोर से खरीद सकते है.
amazon flipkart व अन्य प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन भी खरीद सकते है। या आप अपने किसी नज़दीकी दूकान से भी खरीद सकते है। तो दोस्तों देर कीस बात की आज ही ख़रीदे इस फ़ोन को।
नोट
आप इस फ़ोन के अंदर सिर्फ जिओ की सीम चला सकते है. उसके आलावा आप इस फ़ोन में कोई अन्य कंपनी की सीम नहीं चला पाएंगे जिओ सीम और जिओ फ़ोन एक फायदा आपको यह मिलेगा की आप जिओ फ़ोन का रिचार्ज बहुत ही सस्ते में कर पाएंगे।
JioBharat B1 4G, विशेषता
विशेषता | विवरण |
---|---|
कनेक्टिविटी | 4G |
डिस्प्ले | 2.4 इंच |
कैमरा | हाँ |
ऐप्स | JioCinema, JioSaavn, JioPay |
बैटरी | 2000mAh |
कीमत | ₹1,299 |