Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन जो होने वाला है बहुत ही खाश
Infinix Note 40X 5G: नमस्कार दोस्तों अगर आप भी Infinix कंपनी का नया 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट सिर्फ ₹15,000 से कम है तो आप एकदम सही पोस्ट पर आए हैं। Infinix कंपनी ने कुछ दिन पहले ही अपना एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसके ताबड़तोड़ फीचर आपके होश उड़ा देंगे।
इस नए 5G स्मार्टफोन में आपको 105 MP का कैमरा क्वालिटी देखने को मिलता है। और 150W का फास्ट चार्जर मिलता है। इस फोन के सभी फीचर अगर आप जान लेंगे तो आप हैरान हो जाएंगे। Infinix कंपनी के सभी 5G स्मार्टफोन लोगों के बजट में भी आ जाते हैं। इसी प्रकार Infinix कंपनी का Infinix Note 40X 5G जिसकी कीमत बेहद कम है और फीचर भी धांसू है। चलिए जानते हैं इस 5G स्मार्टफोन के सभी फीचर के बारे में।
Infinix Note 40X 5G Specifications
Infinix Note 40X 5G |
Specifications |
---|---|
display | 6.78 Inch |
Operating System | Android 14 |
Battery |
5000mAh |
RAM, Storage | 12GB, and 256GB storage |
network types |
5G connectivity |
Price | ₹₹13,794/- |
Infinix कंपनी ने अपना यह 5G स्मार्टफोन कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया था। इस 5G स्मार्टफोन का लुक और इसके सभी धांसू फीचर इस फोन को एक ताबड़तोड़ स्मार्टफोन बनाते हैं। इस स्मार्टफोन से संबंधित सभी फीचर आपको नीचे दिए गए हैं।
Infinix Note 40X 5G Memory
सबसे पहले अगर हम जाने की इस फोन में आपको कितनी रेम और स्टोरेज देखने को मिलेगा। तो इस स्मार्टफोन में आपको 12GB रैम और 256GB स्टोरेज उपलब्ध होगा। जो इस कीमत वाले फोन में कभी नहीं मिलता, लेकिन यह कंपनी आपको उपलब्ध कराती है।
Infinix Note 40X 5G Camera
सबसे महत्वपूर्ण की इस फोन की कैमरा क्वालिटी कितनी है। इस फोन का फ्रंट कैमरा 8 MP है। और इस फोन का रीयर कैमरा 108 MP का है। अगर आप 100 मीटर से भी किसी का फोटो खींचते हैं तो वह एकदम साफ आएगा।
Infinix Note 40X 5G Display
अगर हम जाने इस स्मार्टफोन के साथ आपको कितने इंच की डिस्प्ले और किस क्वालिटी की डिस्प्ले देखने को मिलेगी। तो इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.78 इंच की और Full HD+ डिस्प्ले होगी।
Infinix Note 40X 5G Processor
अगर हम बात करें कि इस फोन में आपको किस कंपनी का प्रोसेसर देखने को मिलेगा तो इस स्मार्टफोन में आपको Dimensity 6300 Processor उपलब्ध होगा।
Infinix Note 40X 5G Battery
आप यह भी सोच रहे होंगे कि इस स्मार्टफोन में आपको कितने MAh का बैटरी बैकअप देखने को मिलेगा। इस फोन में आपको 5000 MAh का बैटरी बैकअप उपलब्ध होगा।
Infinix Note 40X 5G RAM Storage
Infinix Note 40X 5G रेम स्टोरेज की बात करे तो 12GB, और 256GB की स्टोरेज मिल जाती है। इस स्टोरेज को आप 1tb तक बड़ा भी सकते है। इतने काम दामों में ये स्मार्टफोन बहुत बढ़िया है।
Infinix Note 40X 5G Price
अगर आपने इस फोन के सभी फीचर्स पढ़ लिए हैं, तो अगर आपके मन में इस फोन को खरीदने की इच्छा है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस फोन की कीमत ₹13,794 है। अगर आप इस फोन को खरीदते हैं, तो आपको बैंक ऑफर में डिस्काउंट भी मिलेगा।
- अगर आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है और आप 6 महीने से ज्यादा की EMI बनवाएंगे तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यानी, डिस्काउंट के साथ यह फोन आपको ₹12,414 का मिलेगा।
- अगर आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड नहीं है, अगर आपके पास Axis बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 7.5% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। मतलब, आपको लगभग ₹1000 तक का डिस्काउंट मिलेगा।
निष्कर्ष
दी गई जानकारी के अनुसार Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन बहुत ही अच्छा और सस्ता है। सभी लेटेस्ट फीचर दिये हुये है। अगर आप भी इस बजट में स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है। तो इस फ़ोन में अपना इंट्रेस्ट दिखा सकते है। इस माटफोने में आपको सभी नई टेक्नोलॉजी से संबंधित फीचर देखने को मिल जाते है। इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करे।