honda electric scooter features 280 किलोमीटर रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

honda electric scooter features 280 किलोमीटर रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

honda electric scooter features इंडिया बाजार में आज के टाइम में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दर पर दर बढ़ती जा रही है। यही वजह है कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने में एक से एक दमदार हर महीने लॉन्च करने में लगी हैं।

और हर महीने इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया बाजार में लॉन्च हो रही है। बहुत ही जल्दी इंडिया बाजार में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लोंच होने वाली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का जो नाम रखा गया है इलेक्ट्रिक एक्टिवा है। यह जल्दी ही इस महीने में बाजार में लांच होने वाली है.

होंडा वालों की तरफ से लोंच होने वाली एक्टिवा को कंपनी अब इलेक्ट्रिक अवतार मैं इंडिया बाजार में कंपनी अब उतारने वाली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 280 किलोमीटर लम्बी रेंज वाली और 70 किलोमीटर घंटे की तेज स्पीड मिलेगी.

honda electric scooter features होंडा electric के फीचर्स

पहले से ही होंडा स्कूटर एक अच्छी एक्टिवा रही है। अब कंपनी इसके इलेक्ट्रिक अवतार को भी इस लोकप्रियता को प्रदान करने के लिए कंपनी काफी अच्छे फीचर से लैस कर रही है। यही वजह है कि कंपनी इसमें काफी स्ट्रांग इलेक्ट्रिक मोटर और बड़ी बैटरी और अच्छी रेंज देखने को मिलेगी।

और इसके अलावा एक्टिवा में फ्यूचर की बात की जाए तो आपको इस एक्टिवा में जैसे LED headlights, low battery.digital display, digital odometer, digital speedometer और USB charging port, dish break, side stand, सेंसर आदि फ्यूचर्स देखने को मिलेंगे।

280 किलोमीटर रेंज के साथ मिलेगी

आपको यह बात बता दें कि कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अधिक रेंज प्राप्त करने के लिए काफी ताकतवर बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 280 किलोमीटर रेंज प्राप्त होगी। और इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल भी किया गया है। इसकी फुल स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से होगी।

कितना होगा इसका price

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे महत्वपूर्ण बात करें तो तो इसकी कीमत क्या होगी। तो अभी तक कंपनी की तरफ से कोई भी ऐसी बात का निर्णय नहीं लिया गया है। अगर अंदाजे से ऐसी बात करें तो इसकी कीमत maximum 60000 से 90000 के आस पास ही होगी.

TechGmini is a dedicated platform that offers technical information, gadgets, digital tips, and the latest articles related to the world of technology. Our aim is to provide readers with simple and accurate information about smartphone tips, apps, and digital trends. We present the most important technology-related information in an easy-to-understand way, making your digital experience even better. Our articles are continuously updated and crafted to be practical and helpful.

Leave a Comment