HMD Crest Crest Max: कीमत और स्पेसिफिकेशन का पूरा विवरण
HMD Crest Crest Max हेलो दोस्तों नमस्ते आज हम आपके लिए लेकर आये है HMD Crest और Crest Max सीरीज के दो नए स्मार्टफोन जो भारत में लांच हो गए है, आज इन स्मार्टफोन के ऊपर विस्तार से एक – एक करके सभी फीचर के बारे में बताते है, दोस्तों अगर आप भी सस्ते फ़ोन और लंबी बैटरी चलने वाले स्मार्टफोन ढूंढ़ रे है तो आप सही जगह आए है, चलिए शुरू करते है। हम आपको HMD Crest और Crest Max दोनों ही स्मार्टफोन के फीचर के बारे में बताते है.
हाइलाइट: दोस्तों आपको बता दे की एचएमडी क्रेस्ट और क्रेस्ट मैक्स को ऑफिशियली तौर पर अच्छे स्पेसिफिकेशन और कम कीमत के साथ भारत में लांच किए गए है.
HMD Crest:-
दोस्तों इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो कंपनी ने 6.67-इंच FHD+ OLED का ये एक बड़ा डिस्प्ले दिया हुआ है। और प्रोसेसर की बात करे तो यूनिसोक का T760 6nm, 2.2GHz पर चलने वाला प्रोसेसर दिया हुआ है आपको इस फ़ोन में देखने को मिलेगी 6GB RAM, वाली मेमोरी और 128GB की स्टोरेज मिल जाएगी,
कैमरा की बात करे तो आपको बता दे की इस फ़ोन में 50MP और 2MP डेप्थ कैमरा देखने को मिल जाता है, वही इस फ़ोन में 5,000 mAh, की दमदार बैटरी मिल जएगी आप इस फ़ोन 33W के फ़ास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते है, और HMD Crest फ़ोन की कीमत की बात करे तो भारत में इसकी फ़ोन की कीमत कीमत 12,999 रुपये रखी गई है।
Crest Max:-
दोस्तों इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो कंपनी ने 6.67-इंच FHD+ OLED का ये एक बड़ा डिस्प्ले दिया हुआ है। और प्रोसेसर की बात करे तो यूनिसोक का T760 6nm, 2.2GHz पर चलने वाला प्रोसेसर दिया हुआ है आपको इस फ़ोन में देखने को मिलेगी 8GB RAM, वाली मेमोरी और 256GB की स्टोरेज मिल जाएगी,
कैमरा की बात करे तो आपको बता दे की इस फ़ोन में 64MP + 5MP (UW) + 2MP (मैक्रो) कैमरा देखने को मिल जाता है, वही इस फ़ोन में 5,000 mAh, की दमदार बैटरी मिल जएगी आप इस फ़ोन 33W के फ़ास्ट चार्जर से चार्ज कर सकते है, और HMD Crest फ़ोन की कीमत की बात करे तो भारत में इसकी फ़ोन की कीमत कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। ये दोनों स्मार्टफोन 5G हाई स्पीड इंटरनेट के साथ Android 14 पर चलते हैं.
HMD क्रेस्ट मैक्स एक्वा ग्रीन, डीप पर्पल और रॉयल पिंक फ़िनिश में अवेलेबल है। अगस्त में आने वाली ग्रेट फ़्रीडम सेल के दौरान अमेज़न के ज़रिए इनकी बिक्री शुरू हो जाएँगी ऐसी HMD के तरफ से पुष्टि की गई है।
HMD के अनुसार, सिक्योरिटी और अपडेट:-
दोस्तों आपको बता दे की HMD के अनुसार, क्रेस्ट सीरीज़ HMD Crest Crest Max को केवल 2 साल का सुरक्षा पैच मिलेगा, जो कि काफी निराशाजनक है। इस बात का कोईवर्णन नहीं है कि कंपनी कितने समय तक OS अपडेट देगी, लेकिन यह मान लेना सुरक्षित है कि यह 2 साल से ज़्यादा लंबा नहीं होगा।
निष्कर्ष
HMD Crest Crest Max स्मार्टफोन से सम्बंधित दी गई जानकारी लेटेस्ट जानकारी है आपको अभी फिलाल इस स्मार्टफोन के लिए इंतज़ार करना होगा। अगस्त से आप इन स्मार्टफोन को खरीद सकते है, आप इस पोस्ट को अपने जरूरतमंद दोस्तों को जरूर शेयर करे, मिलते है एक नई टेक, स्मार्टफोन की लेटेस्ट खबरों के साथ।
techgmini.in
हे दोस्तों, मैं आपको बताना चाहता हूँ कि इस ब्लॉग पर हमने जो स्मार्टफोन संबंधी जानकारी शेयर की है, वह सही है। और एक बात ध्यान रखें कि इस पोस्ट में दी गई किसी भी जानकारी के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।
Official Website | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Nokia G42 5G Features | Click Here |
यह भी पढ़े
Voter Id Kaise Banaye घर बैठे | यहाँ क्लिक करे |
birth certificate kese banvaye | यहाँ क्लिक करे |
आभा कार्ड कैसे बनाएं, आभा कार्ड के फायदे | यहाँ क्लिक करे |
संबल कार्ड 2.0, कैसे बनवाएं संबल कार्ड के फायदे | यहाँ क्लिक करे |
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं, भारत सरकार की नई पहल | यहाँ क्लिक करे |
Ladli Behna Yojana | यहाँ क्लिक करे |
5 thoughts on “HMD Crest Crest Max, सीरीज़ के स्मार्टफोन, भारत में हुए लांच, बजट स्मार्टफोन में नई क्रांति 2024!”