birth certificate kese banvaye: 60 साल के व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं, कहा से बनेगा, बनता है

birth certificate kese banvaye:
birth certificate kese banvaye:

birth certificate kese banvaye: 60 साल के व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं, इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेगा!

birth certificate kese banvaye: हेलो दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से ये बताने वाले है की आप 55 वर्ष 60 वर्ष या उससे ज्यादे उम्र के व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएं कहा से बनाये क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते है, कुछ लोग बोलते है 60 वर्ष के व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र बनता ही नहीं है तो आज हम इस ही टॉपिक पर बात करते है की आखिर आप कैसे बना सकते है जन्म प्रमाण पत्र आइये जानते है।

birth certificate, मेरा अपना अनुभव

दोस्तों आपको एक बात बताना चाहता हु की 60 वर्ष के व्यक्ति के जन्म प्रमाण पत्र birth certificate की जानकारी अभी तक गूगल पर सर्च करने से कही भी नहीं मिलती है इसलिए में आपको बता देना चाहता हु की ये मेरा अपना अनुभव है जो में आपको बता रहा हु मेने अपने पापा जी का जन्म प्रमाण पत्र बनवाया हु आइये जानते है जन्म प्रमाण पत्र कहा लगता कहा है और क्या – क्या समस्या आती है जन्म प्रमाण पत्र न होने से।

जन्म प्रमाण पत्र न होने से समस्या

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों जन्म प्रमाण पत्र जन्म होने का बहुत इम्पोर्टेन्ट हिस्सा है जन्म प्रमाण पत्र आपके पैदा होने का प्रमाण है लेकिन दोस्तों पहले के ज़माने में बहुत से लोगो के जन्म प्रमाण नहीं बने है लगभग किसी के नहीं बने क्युकी दोस्तों उस टाइम भारत में कानून ही नहीं आया था इसलिए आज के टाइम में जन्म प्रमाण पत्र न होने के कारण व्यक्ति को आधार कार्ड में,

डेट ऑफ़ बर्थ जन्म सही करवाना, 60 साल की उम्र के बाद वृद्धा पेंशन न मिलना जैसी अन्य समस्या योजनाओं से वंचित रह जाना जैसी समस्या अभी भी बनी हुई है। आज के दौर में व्यक्ति हद से ज्यादा परेशान है, हर चीज समय के साथ साथ डिजिटल होते जा रही है। इसलिए मैंने सोचा मेरा अनुभव शेयर करू ये प्रोसेस बता दू की लोग जागरूक हो सके।

55 साल 60 साल के व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र birth certificate कैसे बनेगा संपूर्ण जानकारी

दोस्तों अगर आप भी परेशान है बहुत ज्यादे आपके वोटर id कार्ड, आधार, कार्ड, समग्र id में एक जैसे डेट ऑफ़ बर्थ (जन्म तारीख) गड़बड़ है तो आप भी जन्म प्रमाण पत्र बाना के आधार कार्ड में सुधार कर सकते हो आइये जानते है आपको बता दू की आपको कही भटकने की जरुरत नहीं है, जैसे ग्राम पंचायत, तहसील, नगर परिषद आपको सिर्फ एक हे काम करना है सीधे जिला कलेक्टर के पास एक आवेदन लगाना है और अपनी सभी समस्या को लेकर जान सुनवाई में आवेदन दे देना है जिससे आपकी एक कम्प्लेंड दर्ज हो जाये।

जिला कलेक्टर महोदय को आवेदन देने के बाद क्या करे

दोस्तों आप ने यहाँ तक इस आर्टिकल को पढ़ लिया समझ लिया तो अब आपको आगे करना होगा ये काम आपको जिला कलेक्टर कार्यालय में जाना होगा उसके बाद में आपको भू अभिलेखागार विभाग अपनी जन्म का प्रमाण पता करना होगा जिससे ये पता लग जाये की आप भारत के हे निवासी हो भू अभिलेखागार विभाग में दोस्तों आप अपने खेत की खसरा / खतौनी भी निकाल सकते है.

लेकिन आपको सिर्फ अपने जन्म के प्रमाण निकलवाने के लिए आवेदन देना होगा आवेदन में आपको लिखना होगा आपका नाम आपके पिता माता का नाम और पिता के पिता का नाम और सन जिस भी सन में आप पैदा हुए हो और थाना आपका कौन सा लगता था उस सन में ये भी डालना है उसके बाद में आपको जमा कर देना है जमा करने के बाद आपको एक डेट दी जाएगी उस डेट पर आपको चले जाना है।

भू अभिलेखागार विभाग में आगे के प्रोसेस

दोस्तों आपको भू अभिलेखागार विभाग में जो डेट दी जाएगी उस दिन आपको एक रजिस्टर दिया जायेगा उस रजिस्टर में आपको अपने जन्म का प्रमाण ढूँढना आपके जन्म प्रमाण पत्र मिल जाने के बाद आपको एक 50 रुपये की रसीद कटवानी होंगी जिसमे आपके जन्म का रिकॉर्ड पूरा कंप्लीट ओके कर के दे दिया जायेगा.

भू अभिलेखागार में जन्म का प्रमाण मिल गया अब आगे क्या करे

दोस्तों अब आपने इतनी प्रोसेस कर ली उसके बाद में आपको उस जन्म का प्रमाण लेके अपने ग्राम पंचायत विभाग में ग्राम सचिव से संपर्क करना होगा जरूरत पड़ने पर आपको अपनी समस्या बताना होगा जिससे सचिव सर हो पूरी जानकारी मिल सके उसके बाद कुछ ही मिंटो में सचिव सर आपका जन्म प्रमाण पत्र जारी कर देंगे जिसको आप अपनी आधार में जन्म तारिक सुधार, समग्र ekyc और अगर आप वृद्धा पेंसन से वंचित हो गए है तो आपका इन सभी समस्या का समाधान कर सकते।

भू अभिलेखागार में जन्म का प्रमाण (जन्म कुंजी) नहीं मिली तो क्या करे

दोस्तों अब कई लोगो के मन में ये भी सवाल आता है की भू अभिलेखागार में जन्म का प्रमाण (जन्म कुंजी) नहीं मिलती है तो क्या करे दोस्तों पटवारी दीवानजी सचिव ग्राम कोटवार व अन्य विभागीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार आपके जन्म का प्रमाण 40 45 वर्ष तक आपके थाना में या ग्राम पंचायत में मिलता है या जनपद पंचायत में मिलता है लेकिन जो व्यक्ति 55 साल से 60 , 70 , 100 साल तक भू अभिलेखागार विभाग में चला जाता है.

और आपको यहाँ जाके अपना रिकॉर्ड निकलवाना होता है, अब बात करते है की अगर आपके जन्म का रिकॉर्ड न निकला तो क्या करे। दोस्तों हमने पहले ही बताया की आप जिला कलेक्टर महोदय को आवेदन दे सकते है आपकी जरूर से मदद की जाएगी, दोस्तों हम इसलिए ऐसा कह रहे है की सभी व्यक्ति की जन्म कुंजी निकलाने के लिए एक जैसी समस्या नहीं रहती है सबकी अलग – अलग रहती है।

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आपको इस लेख के माध्यम से जन्म प्रमाण कैसे बना सकते है जन्म कुंजी जन्म का रिकॉर्ड कैसे निकलवा सकते है इन से जुड़ी सभी जानकारी दी है कई लोगो को एक सही जानकारी अभी तक नहीं पता थी इसलिए हमने सोचा क्यों न लोगो तक ये सन्देश पहुंचाया जाये और मदद की जाये, आप जितना हो सके इस आर्टिकल लेख को अपने उन सभी जरूरतमंद लोगो तक पहुँचाये जो परेशान है इन समस्या से। और आपका फिर भी कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट करे हम आपकी जरूर मदद करेंगे।

आभा सरकारी वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
आयुष्मान सरकारी वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
संबल कार्ड 2.0, कैसे बनवाएं यहाँ क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें यहाँ क्लिक करें

techgmini.in
मेरा नाम अरुण कुमार है और मैं अभी पिछले 20 सालों से न्यूज वेबसाइट पर निरंतर काम कर रहा हूं। फिलहाल मुझे सरकारी योजना, सरकारी जॉब, ऑटोमोबाइल ,जैसे तरह-तरह की खबर शेयर करना मुझे बहुत पसंद है। अभी मैं अपनी वेबसाइट techgmini.in पर काम कर रहा हु। और मेरा मोटिव है आप लोगो के पास सही और सटीक जानकारी पहुंचाना। धन्यवाद.

3 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें