Best Smartphones Under 7000, 7 हजार में मिलेगा बेहतरीन स्मार्टफोन जानें फीचर्स

Best Smartphones Under 7000: 7 हजार में मिलेगा बेहतरीन स्मार्टफोन जानें फीचर्स

Best Smartphones Under 7000: अगर आप एक बजट में फोन को खरीदना चाहते है, तो आप ऐसे फोन की तलाश में है, अगर आप 7000 रुपया तक की कीमत में बेस्ट फोन को खरीदना चाहते है। आप फोन में बेहतरीन कैमरा के साथ लेटेस्ट फीचर्स की तलाश में है, तो हम आपको इस लेख के माध्यम से आपको 7000 रुपया तक की कीमत में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने वाले है। इस सूची में शियोमी, मोटोरोला, सैमसुंग और पोको कंपनी के स्मार्टफोन शामिल है। अगर आप स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है, तो आप एक बार सूची को देख सकते है।

Budget Smartphones Under 7000

अगर आपका बजट कम है, और आप 7000 रुपया तक का एक बढ़िया सा फोन की तलाश में है, तो आप इसके लिए इस लेख को अवश्य पढ़ें, इसमे आपको 7000 से कम में आने वाले फोन के बारे में बताया है।

  • Moto G04

मोटो G04 फोन में आपको 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है। यह फोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में आपको डॉल्बी एटमॉस स्पीकर मिलता है. फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। मोटो के इस फोन को आप तो वेरियंट में खरीद सकते है, 4GB रैम और 8GB रैम में खरीद सकते है। फोन में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। इसको चार्ज करने के लिए 15W का चार्जिंग मिलता है। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट पर 6,999 रुपया में खरीद सकते है।

  • Redmi A3X

Redmi के स्मार्ट फोन को भारत मे काफी पसंद किया जाता है, यह स्मार्टफोन एक बजट में आने वाल्व फोन है। कंपनी ने Redmi A3X फोन को बजट में पेश किया है। आपको इस फोन में 6.71 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है। इसके साथ ही आपको Redmi A3X में डुअल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है। इसके साथ ही आपको इसमे 4GB रैम ओर 64 GB की स्टोरेज मिलती है। फोन को पावर देने के लिए आपको 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है। इसको चार्ज करने के लिए आपको 18W का चार्जिंग स्पोर्ट मिलता है। इसके साथ ही आपको फिंगरप्रिंट सेंसर के फीचर्स भी देखने को मिलता है। आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से सिर्फ 6,199 रुपया की कीमत में खरीद सकते है।

  • Samsung Galaxy F05

सैमसंग फोन को भारतीय काफी ज्यादा पसंद करते है। यह फोन में आपको 6.7 इंच की बडी HD+ अल्मोड डिस्प्ले मिलती है। जो यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आती है। Galaxy F05 फोन में 2GHz स्पीड वाला MediaTek Helio प्रोसेसर देखने को मिलता है, फोन में आपको 4 GB रैम और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके साथ ही आपको माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक आप फोन की स्टोरेज को बढ़ा सकते है।

फोन के कैमरा की बात करे तो आपको 50MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमे आपको 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जाता है, अगर सेल्फी कैमरा की बात करे, तो आपको इसमे आपको 8MP का कैमरा मिलता है। फोन में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, यह 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन Android 13 आधारित One UI Core पर काम करता है। इसमे आपको यूएसबी Type C पोर्ट मिलता है। फोन को 6,499 रुपया में खरीद सकते हैं।

  • Poco C71

अगर आपका बजट कम है, तो आप पोको का भी फोन खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको 6.88 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को जनरेट करता है। फोन Android 15 पर आधारित HyperOS 2 के साथ चलता है। फोन मे 32MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, वहीं सेल्फी और वीडियो के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,200mAh की बैटरी मिलती है, यह 15W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। आप इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 6,999 रुपया में खरीद सकते हो।

TechGmini is a dedicated platform that offers technical information, gadgets, digital tips, and the latest articles related to the world of technology. Our aim is to provide readers with simple and accurate information about smartphone tips, apps, and digital trends. We present the most important technology-related information in an easy-to-understand way, making your digital experience even better. Our articles are continuously updated and crafted to be practical and helpful.

Leave a Comment