Ayushman Card कैसे बनवाएं: ऐसे बनेगे अब आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card कैसे बनवाएं

आयुष्मान कार्ड नहीं है और आप 5 लाख तक सरकारी प्रिवेट हॉस्पिटल में सरकारी योजना आयुष्मान कार्ड के लाभ उठाना का चाहते है तो तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी देने वाले है, आपको इस लेख को आखरी तक पढने की जरुरत है आप जानेंगे की आपको कैसे आवेदन करना है क्या डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी.

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं आइये जानते है

दोस्तों अब आयुष्मान कार्ड बनाना बहुत ही आसान हो गया है अगर आप भी ग्रामीण इलाके में रहते है और आपको भी आयुष्मान कार्ड बनवाने में दिक्कत आ रही है तो आपको आपको करने होगा की आपको अपने नज़दीकत आंगनवाड़ी आशा NM से संपर्क करना होगा

और आपको उनसे कहना है की मेडम मेरे पास आयुष्मान कार्ड नहीं है मुझे बनवाना है। तब आपका आयुष्मान कार्ड आशा NM कार्यकर्त्ता के द्वार बनाया जाएंगे हम आपको इसलिए कह रहे की कुछ दिन ही पहले ही भारत सरकार ने ये काम आंगनवाड़ी आशा और स्वास्थय विभाग NM कार्यकर्ता को सौप दिया है.

आयुष्मान कार्ड बनवाने से पहले करने होंगे ये काम

दोस्तों आपको बता दे की आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और सबसे ज्यादा ये दिक्कत ग्रामीण छेत्रों में देखी जा रही है समय समय पर जागरूक अभियान भी चलाया जा रहा है इसलिए आपको इन डॉक्यूमेंट में सही करवाना अति आवश्यक है तब ही आप आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.

पहला स्टेप

सबसे पहला काम आपको अपने आधार कार्ड को सुधारने की आवश्यकता है आधार कार्ड में आपको चालू मोबाइल नंबर अपडेट करवाना अनिवार्य है अगर और फिंगर अपडेट करवाना जरुरी है 10 साल से अधिक समय हो गया है.

और आपने अभी आधार कार्ड में अपडेट नहीं किया है तो आपको ये काम करना अनिवार्य है जिस भी व्यक्ति ने लम्बे समय तक मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करवाया है वह व्यक्ति को नया मोबाइल नंबर जोड़ना अनिवार्य है।

दूसरा स्टेप

दूसरा काम आधार कार्ड सही करवाने के बाद आपको समग्र आधार ekyc करवाना जरुरी है जिससे की आपके समग्र में आधार कार्ड लिंक हो जाये और आपको दिक्कतों का सामान न करना पढ़े अब जानते है आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या क्या लगने वाले है.

छोटे बच्चों क़े आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं

छोटे बच्चों क़े आयुष्मान कार्ड बनवाने क़े लिए भी सबसे पहला काम आपको अपने पांच साल क़े बड़े बच्चे क़े आधार कार्ड में और फिंगर को अपडेट करना होगा नज़दीकी आधार सेंटर पर जा क़े आपको मोबाइल नंबर और फिंगर अपडेट करवाना होगा। उसके बाद आप बच्चों क़े आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

दोस्तों आपको बता दे की आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अगर आपने ऊपर दिए स्टेप को फॉलो कर लिया है तो आपको अब अपने साथ जरुरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, समग्र ID मोबाइल नंबर लेकर आंगनवाड़ी केंद्र आशा और NM कार्यकर्त्ता से सम्पर्क करना होगा और

आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा अगर आपके दस्तावेज में सभी जानकारी सही पाई गई तो आपका आयुष्मान कार्ड कुछ ही मिंटो में बन जाएंगे और आप सरकार के ये 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का लाभ ले सकेंगे.

आयुष्मान कार्ड न बनने का कारण

ग्रामीण इलाको में अभी भी कई जगहों पर देखा जा रहा है की आयुष्मान कार्ड बहुत से लोगों के पास में नहीं है उसका कारण ये है की कई व्यक्ति अपने गाँव छोड़कर कंपनी फक्ट्री अदि में काम करने चले गए है.

और जो बचे है उनके डॉक्यूमेंट में कई प्रकार की गड़बड़ी पाई गई सबसे ज्यादा आधार कार्ड को लेकर समस्या बानी हुई है अभी सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड की जरुरत गर्भवती महिलाओं को पड़ रही है.

निष्कर्ष

दोस्तों आपो बता देना चाहते है की जो लोग अपनी पोस्ट में ये बताते है की घर बैठे ऐसे बनवाये वैसे बनवाये आयुष्मान कार्ड तो ये जानकारी पुरी तरह से गलत अफवा है। और तो और आप ऑनलाइन कैफ़े से भी

आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा सकते है आपको आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता से सम्पर्क करके ही बनवाना होगा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ अगर आपका आयुष्मान कार्ड पहले से बना है.

तो आप बेनेफिशरी लॉगिन करके अपना आयुष्मान कार्ड की pdf डाउनलोड कर सकते है और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ऑपरेटर ID की जरुरत होंगी जिसके लिए आपको आशा NM से संपर्क करना होगा इस जानकारी को अपने जरुरत मंद दोस्तों तक जरूर शेयर करे जिससे ग्रामीण छेत्र के लोग जारूक हो सके.

सरकारी वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
लाडली बहना योजना यहाँ क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें यहाँ क्लिक करें

TechGmini is a dedicated platform that offers technical information, gadgets, digital tips, and the latest articles related to the world of technology. Our aim is to provide readers with simple and accurate information about smartphone tips, apps, and digital trends. We present the most important technology-related information in an easy-to-understand way, making your digital experience even better. Our articles are continuously updated and crafted to be practical and helpful.

Leave a Comment