Best 5G smartphone under ₹10000 के कम बजट में 5g स्मार्टफोन

Best 5G smartphone under ₹10000, 5G स्मार्टफोन ढूंढना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन कुछ विकल्प मौजूद हैं यहां कुछ स्मार्टफोन दिए गए हैं

आज इस लेख में आपको (Best 5G smartphone under ₹10000) ₹10,000 के अंदर बेस्ट 5G स्मार्टफोन बताएँगे इस जानकारी को कई अथक प्रयास के बाद ढूंढ के लाये है आपके लिये ₹10,000 के अंदर बेस्ट 5G स्मार्टफोन ढूंढना थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन कुछ विकल्प मौजूद हैं। यहां कुछ स्मार्टफोन दिए गए हैं जो इस बजट में आते हैं और 5G सपोर्ट करते हैं (2024 के लिए अपडेटेड जानकारी के अनुसार)

पहला स्मार्टफोन होने वाला है Poco X5 5G Lite

Poco X5 5G Lite
Poco X5 5G Lite

प्रोसेसर इसमें आपको Snapdragon 480 का मिल जाता है जो आपके डेली के काम के लिये बढ़िया होने वाला है। और इसमें डिस्प्ले 6.5 इंच FHD+ AMOLED मिलने वाला है। और कैमरा 50MP + 2MP रियर, और 8MP फ्रंट कैमरा मिल जाता है। और बैटरी इसमें आपको 5000mAh, की मिल जाती है.

और इसको आपको 18W के एक चार्जर एडाप्टर चार्जर के माध्यम से टाइप C केबल के माध्यम से चार्ज कर सकते है। अब कीमत इसकी भारतीय बाज़ारों में ₹9,999/- होने वाली है। इसे आप किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते है।

दूसरा स्मार्टफोन होने वाला है iQOO Z7 5G (लाइट एडिशन)

iQOO Z7 5G
iQOO Z7 5G

इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 6020 का प्रोसेसर मिलता है। 6.38 इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले मिल जाता है। और कैमरा 64MP OIS + 2MP रियर, मिल जाता है। और 16MP फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है। और बैटरी 4500mAh, की मिल जाती है.

जो आपके दिन भर के यूज़ के लिये बढ़िया है। इस स्माटफोन को 44W के फास्ट चार्जर से चार्जिंग कर सकते है। और इसकी भारतीय बाज़ारों में ₹10,000 के करीब ऑफर्स के साथ कीमत होने वाली है। और इस स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन ऑफलाइन खरीद सकते है।

तीसरे नंबर पर रखा है Redmi Note 13 5G (बेस वेरिएंट)

Redmi Note 13 5G
Redmi Note 13 5G

प्रोसेसर के बात करे तो MediaTek Dimensity 6080 का होने वाल है। और डिस्प्ले 6.6 इंच का AMOLED, 120Hz का होने वाला है. और इसमें आपको कैमरा 50MP + 2MP रियर, देखने को मिलता है और 13MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है.

जिससे आप फोटो सेल्फी खीच सकते है। बैटरी इसमें 5000mAh, की मिलती है जिसको आप 33W के फ़ास्ट चार्जर से चार्जिंग कर सकते है। कीमत की बात करे तो भारतीय मार्किट में इसकी कीमत मात्र ₹10,000 (सेल में) में होने वाली है। आप इसे flipkart vs amazon की e commerce ऑफिसियल शॉपिंग वेबसाइट पर जाके खरीद सकते है।

चौथे नंबर पर Realme Narzo 60x 5G स्मार्टफोन

Realme Narzo 60x 5G
Realme Narzo 60x 5G

इस स्मार्टफोन दिये हुये प्रोसेसर के बारे में बात करे तो MediaTek Dimensity 6100+ का प्रोसेसर मिल जता है। और डिस्प्ले 6.6 इंच IPS LCD, 120Hz का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। कैमरा भी एकदम दमदार है 64MP + 2MP रियर, कैमरा मिलता है। और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

और बैटरी इसमें आपको 5000mAh, की मिल जाती है। और इस स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जर दिया जाता है। इस स्मार्टफोन को आप पॉपुलर टाइप c केबल के माध्यम से 33W के एडाप्टर से चार्जिंग कर सकते है। वही इसकी कीमत मात्र भारतीय बाज़ारों में ₹9,999 होने वाली है। इसे आप बढ़े ही आसानी से किस्तों पर भी ले सकते है और ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीद सकते है।

पाचवे नंबर पर Lava Blaze 5G (2024 एडिशन)
Lava Blaze 5G
Lava Blaze 5G

प्रोसेसर की बात करे तो MediaTek Dimensity 810 का एक दमदार लेटेस्ट प्रोसेसर आपको इस स्मार्टफोन मिलता है। वही डिस्प्ले भी 6.5 इंच HD+ आईपीएस मिल जाता है। और फोटो सेल्फी लेने के लिये 50MP + 2MP + VGA रियर, कैमरा मिल जाता है और 8MP फ्रंट कैमरा मिल जाता है.

LED फ़्लैश लाइट के साथ। और एक बैटरी 5000mAh, की पावरफुल बैटरी मिलती है। 18W का फ़ास्ट चार्जर चार्जिंग करने के लिये बॉक्स में हे दिया जाता है। कीमत ओनली ₹9,999 होने वाली है। ये स्मार्टफोन जो हमने आपके लिये खोज के लाये है। ये एक से बढ़कर एक फीचर के साथ होने वाले है।

सलाह

सेल्स और ऑफर्स Flipkart, Amazon, और ऑफलाइन स्टोर्स पर सेल के दौरान कीमतें कम हो सकती हैं। कैशबैक और डिस्काउंट बैंक ऑफर्स का उपयोग करें ताकि कीमत और कम हो। भविष्य में अपडेट्स इस प्राइस रेंज में नए स्मार्टफोन जल्द आ सकते हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से आपको आने वाले स्मार्टफोन की सूचना मिलते रहेगी आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास शेयर करे और आपको कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करे।

3 thoughts on “Best 5G smartphone under ₹10000 के कम बजट में 5g स्मार्टफोन”

Leave a Comment