realme 14x 5g: नया स्मार्टफोन, इस दिन से सेल हो रही शुरू
realme 14x 5g रियलमी का यह फोन सबसे कम कीमत में लांच होने वाला है। रियल की तरफ से एक बड़ी अपडेट निकल कर आई है। जल्दी भारतीय बाजार में रियलमी 14x का एक 5G स्माटफोन आपको देखने को मिलेगा जिसमें मिलने वाला है आपको तगड़ा कैमरा प्राइमरी सेंसर के साथ जो 50 मेगापिक्सल का एक दमदार धांसू कैमरा होने वाला और इसमें एक से बढ़कर एक तगड़े फीचर मिलने वाले हैं। आइये एक – एक करके इसमें मिलने वाले फीचर पर फोकस करते है।
Specifications Information
realme 14x 5g |
Specification |
---|---|
Camera | 50 Megapixel+ 8 Megapixe |
RAM Storage | 6GB + 128GB, 8GB + 128GB, & 8GB + 256GB |
Battery & Charger | 6000mAh 45W Fast charger |
Display | 6.67 inches HD+ IPS LCD Display |
Launching Date & Sale & Timings | Sale will be held on Flipkart from 18th December at 12 noon |
Value | 11,999/-, 14,999/- |
realme 14x 5g में मिलने वाले कैमरे
realme 14x 5g में realme की तरफ से आपको back कैमरा 50 मेगापिक्सल का एक तगड़ा कैमरा देखने को मिलेगा। और वही बात करे फ्रंट कैमरे की तो 8 मेगापिक्सल का का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है। इन कैमरों में realme के तरफ से प्राइमरी सेंसर और LED लाइट भी दिया जा रहा हैं। आपको सेल्फी लेनें में कोई दिक्कत न आये इसलिये realme ने अपने यूजर का खाश ध्यान रखा हैं।
realme 14x 5g में मिलने वाली बैटरी और चार्जर
realme की तरफ से एक 6000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है। और साथ ही में आपको इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिये 45W का सुपरफास्ट चार्जर दिया जाता है। और साथ ही साथ में टाइप c ka केबल भी साथ में एकदम मुफ्त में प्रदान किया जाता है।
realme 14x 5g में प्रोसेसर की उपलब्ध जानकारी
प्रोसेसर से सम्बंधित कोई खाशा जानकारी Realme ने साझा नहीं करी है। सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इसमेंRealme 14x 5G में एक मिड-रेंज का प्रोसेसर होने की उम्मीद है, इसलिए इसमें एक मिड-रेंज प्रोसेसर दिया जा सकता है। जैसे कि Snapdragon 695 या MediaTek Dimensity 700 सीरीज का कोई प्रोसेसर। मिलने वाला है।
Realme 14x 5G पानी और बारिश के लिये क्या ख़ासियत है
Realme 14x 5G को पानी के प्रति काफी रेसिस्टें बनाया गया है। ये फोन IP68+IP69 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल, मिटटी और पानी से बचता है। वाली सबसे अच्छी सिक्योरिटी प्रदान कर्त्ता है। waterproof थोड़े से पानी में डुबा सकते हैं या फिर बारिश में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, और इसे कोई नुकसान नहीं होगा।
realme 14x 5g में मिलने वाली रैम और स्टोरेज
Realme की तरफ से आपको realme 14x 5g स्मार्टफोन में एक बड़ी रैम और स्टोरेज देखने को मिल जाती है। 6GB + 128GB, और 8GB + 128GB, और 8GB + 256GB रैम स्टोरेज देखने को मिल जाती है। इस रैम स्टोरेज के साथ आप अपना डाटा बहुत ही आसानी से रख सकते है, इसके आलावा भी आप 2TB तक स्टोरेज बड़ा सकतें हैं।
realme 14x 5g में मिलने वाला नेटवर्क टाइप
realme 14x 5g की बात करे तो ये स्मार्टफोन दमदार 5g किलर होनें वाला हैं। इसमें आप तेज़ इंटरनेट के साथ साथ ऑनलाइन गेमिंग और और मल्टीटास्किंग कर सकते है। 5g के आलावा 4g,3g,2g सुविधा का भी लाभ उठा सकते है।
realme 14x 5g का स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्चिंग डेट और सेल
realme 14x 5g को भारत में 4GB + 128GB वैरिएंट के लिए 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वैरिएंट को 13,499 रुपये और 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया हैं। इसे कोरल रेड, ट्विलाइट पर्पल और वुडलैंड ग्रीन शेड्स में मार्किट में उतारने की तैयारी हैं।
realme 14x 5g स्मार्टफोन बेझिजक ले सकते है। 15K हजार तक एक बढ़िया स्मार्टफोन की तलाशा कर रहे हैं. तो आपको एक बढ़िया स्मार्टफोन देखने को मिलेगा। आप इस स्मार्टफोन को 18 दिसंबर से 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर लगने वाली सेल से खरीद सकते है। अभी आप इस स्मार्टफोन को notify me करके रख सकतें है। ऐसा करने से आपको नोटिफिकेशन मिल जायेगा।
निष्कर्ष
realme 14x 5g स्मार्टफोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिलेंगे आप भी बजट में कोई तगड़ा फ़ोन लेने की सोच रहे है तो आप इस फ़ोन को 18 तारिक से खरीद सकते है। और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
1 thought on “realme 14x 5g: स्मार्टफोन में क्या होने वाला है खास जानते है”