संबल कार्ड 2.0, कैसे बनवाएं,ऑनलाइन आवेदन कैसे करें,घर बैठे आसानी से कैसे बनवाएं, पूरी जानकारी और आवेदन प्रक्रिया, स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
हेलो दोस्तों क्या आपके पास भी संबल कार्ड 2.0, नहीं है आपके पुराने कार्ड की समय सीमा समाप्त हो गई है आप संबल कार्ड से अपात्र हो गए है तो आपके लिए हमने इस पोस्ट की जरिये सभी जानकारी लेकर आये आप कैसे आवेदन करे संबल कार्ड कैसे डाउनलोड कैसे करे क्या क्या डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ने वाली है एक एक करके आपको पूरी जानकारी देने वाले है।
संबल कार्ड 2.0 क्या है, संबल कार्ड के फायदे
दोस्तों, हम आपको बताना चाहते हैं कि संबल कार्ड मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना की शुरुआत राज्य सरकार ने 2018 में प्रदेश के लाखों असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए की थी। इस योजना के तहत विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है जैसे अंतिम संस्कार सहायता 5 हजार रुपये, सामान्य मृत्यु सहायता 2 लाख रुपये, दुर्घटना मृत्यु सहायता 4 लाख रुपये, आंशिक विकलांगता सहायता 1 लाख रुपये और स्थायी
विकलांगता सहायता (2 लाख रुपये)। प्रक्रिया को सरल बनाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना और पोर्टल लॉन्च किया गया। जो श्रमिक पहले अपात्र थे, वे अब पोर्टल के माध्यम से नए पंजीकरण या पुनः पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आपको संबल कार्ड के लिए आवेदन करने के तरीके के बारे में अधिक जानकारी चाहिए, तो कृपया हमें बताएं।
मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना के तहत नई पोर्टल लांच करने का उद्देश्य
संबल कार्ड (संबल 2.0) योजना के अंतर्गत नवीन पंजीयन तथा पूर्व में अपात्र किये गये श्रमिकों को पुन पंजीयन हेतु आवेदन की सुविधा मिल जाती है
जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत श्रमिक आवेदन कैसे करे
संबल कार्ड कैसे बनवाएं ऑनलाइन प्रोसेस दोस्तों आपको सबसे पहले संबल 2.0 की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है उसके बाद आपको पंजीयन हेतु आवेदन करे पर क्लिक करे उसके बाद आपको समग्र आई डी और समग्र आईडी डालना है और परिवार की आईडी डालना है उसके बाद आपको समग्र आईडी खोजे पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपनी डिटेल्स पढ़ना है और एक – एक कोलम को भरना है उसके बाद अपने आवेदन को समिट करना है।
संबल 2.0 ऑनलाइन आवेदन करने क़े लिए आवश्यक दस्तावेज
- समग्र आईडी
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
संबल कार्ड स्टेटस चेक
संबल कार्ड क़े लिए ऑनलाइन आवेदन करने क़े बाद आपको फिर संबल 2.0 की वेबसाइट https://sambal.mp.gov.in/ पर चले जाना है उसके बाद आपको आवेदन की स्थिति वाले टैब पर क्लिक करना है वह आपको समग्र Id और एप्लीकेशन No. डालना है और आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर पाएंगे।
संबल कार्ड कितने दिन में बनेगा
संबल कार्ड बनने की लिए लगभग 15 दिनों से एक महीने का समय लगता है आपका आवेदन ऑनलाइन भर जाने क़े बाद आपको आवेदन की एक रिसिप्ट लेकर और आधार कार्ड लेकर नज़दीकी ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत चले जाना है उसके बाद वह आपको अपनी जानकारी वेरीफाई करवाना है उसके
पश्चयात आपकी जानकारी आगे भेज दी जाएगी और लगभग 15 से एक महीने क़े अंदर में आपके संबल कार्ड को जारी कर दिया जायेगा उसके बाद आप अपने संबल कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।
संबल कार्ड डाउनलोड कैसे करें
दोस्तों आप अपने संबल कार्ड को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है आपको संबल 2.0 की नई ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है वह आपको हितग्राही विवरण पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपनी 9 अंको की समग्र आई डी डालना है उसके बाद आप अपने संबल कार्ड की श्रमिक पंजीयन जानकारी देख सकते है आपने संबल कार्ड को प्रिंट कर सकते है डाउनलोड कर सकते है।
संबल कार्ड 2.0 हेल्पलाइन नंबर
हमसे संपर्क करें पता मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण व्यवसाय कल्याण मंडल, 82, स्ट्रिम नगर, मजार के पास, भोपाल फोन नंबर 0755-2573036, 2573046
निष्कर्ष
संबल 2.0 ऑनलाइन आवेदन करने में आपको अगर कोई कठिनाई आये तो आप हमें कमेंट कर क़े पूछ सकते है आवेदन करने से पहले आपको अपने समग्र को आधार कार्ड लिंक करना जिससे की आपके जन्म का प्रमाण हो सके और सभी उचित जानकारी सही से मिल सके। संबल कार्ड से सम्बंधित दी गई जानकारी अपने जरूरतमंद दोस्तों को जरूर शेयर करे।
(संबल 2.0) सरकारी वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
लाडली बहना योजना | यहाँ क्लिक करें |
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें | यहाँ क्लिक करें |
FAQs
[sp_easyaccordion id=”1390″]
Sambal Yojana ke tahat